संसाधन

संस्था की वर्तमान सम्पत्तियां

  • कृषि भूमि: 7,700 वर्गमीटर
  • UIT पट्टा: 60,000 वर्ग फीट
  • दो भवन करीब 10,000 वर्ग फीट

प्रस्तावित छात्रावास का विवरण - अनुमानित लागत (रुपये) - 20.00 करोड़

  • छात्रावास: संख्या – 2   लड़के लड़कियों के लिए अलग-अलग
  • पार्किन्ग सुविधा: जमीन तल पर प्रत्येक छात्रावास में
  • भोजनशाला आदि: प्रथम तल प्रत्येक छात्रावास में
  • विश्रामालय: 14 कमरे द्वितीय तल प्रत्येक छात्रावास में
  • छात्रावास हेतु कमरे: तीसरे से बाहरवें तल तक प्रत्येक छात्रावास में 
  • कुल कमरे: 126 + 126 = 252
  • सुविधायें:  प्रत्येक विद्यार्थी को हवादार अलग कमरा स्नानघर सहित, बालकॉनी, अलमीरा, पलंग, टेबल-कुर्सी, एयरकंडीशन अथवा एयरकुल्ड, सर्दियों में गर्म पानी, वाई-फाई, लिफ्ट, खेल मैदान, कोचिंग सुविधा आदि।
  • एक छत का नाप: 11,645 वर्ग फीट

प्रस्तावित योगदान के प्रकार (राशि रु.)

  • छात्रावास का नाम दानदाता के नाम: 2.50 करोड़
  • छात्रावास की मंजिल का नाम दानदाता के नाम: 25.00 लाख
  • भोजनालय की मंजिल का नाम दानदाता के नाम: 30.00 लाख
  • कमरे का नाम दानदाता के नाम: 3.00 लाख
  • दानदाता का दानपट्टीका पर नाम: 1.00 लाख

दानदाता एक व्यक्ति, व्यक्तियों का समूह, परिवार, परिवारों का समूह, गांव, गांवों का समूह, उद्योग या ट्रस्ट हो सकता है।

बैंक खाते का विवरणः

  • नाम : मेवाड़ किसान एवं ग्रामीण समाज शिक्षा प्रसार समिति, उदयपुर
  • Name: Mewar Kisan evam Gramin Samaj Siksha Prasar Samiti, Udaipur
  • बचत खाता सं. /Saving Account Number: 064501000008814
  • आई.एफ.एस.सी. / IFSC: IOBA0000645
  • बैंक /Bank: Indian Overseas Bank, Udaipur
Scroll to top